बलिया, अक्टूबर 15 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील में बुधवार को सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) संचालकों की बैठक में अनुपस्थित 84 सीएससी संचालकों पर एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी ने नोटिस जारी किया है। तहसील में सक्रिय 104 सीएससी हैं, लेकिन बैठक में महज 20 संचालक उपस्थित थे, इस लापरवाही पर उप जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। बैठक में एसडीएम ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री अभियान का उद्देश्य किसानों के भूमि अभिलेखों को आधार से जोड़ना और किसानों को योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के उपलब्ध कराना है। उन्होंने सीएससी संचालकों को क्षेत्र के प्रधान, कोटेदार, लेखपाल से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक किसानों को जागरूक कर फार्मर रजिस्ट्री करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। चेतावनी दी कि अभियान में शिथिलता पाए जाने पर जिम्मेदारी तय होगी और दंडात्मक...