गढ़वा, नवम्बर 10 -- केतार, प्रतिनिधि। ग्रामीणों द्वारा प्रखंड के बांसडीह कला मुख्य पथ से स्व जगदीश यादव के आम पेड़ तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से लगभग 2 करोड़ 25 लाख की लागत पीसीसी सड़क का काम हो रहा है। पीसीसी सड़क निर्माण में घटिया बालू के इस्तेमाल की शिकायत पर प्रमुख चंद्रावती देवी ने अंचल निरीक्षक राजेश कुमार पाठक के साथ सोमवार दोपहर उक्त सड़क की जांच की। जांच में संवेदक के द्वारा पीसीसी सड़क में मानक के अनुरूप कार्य नहीं किए जाने और स्थानीय पंडा नदी से मिट्टी युक्त बालू लगाने की पुष्टि हुई। प्रमुख ने संवेदक द्वारा घटिया कार्य करने पर नाराजगी जताई। अंचल निरीक्षक को पीसीसी पथ ढलाई के लिए रखे गए पंडा नदी का मिट्टी युक्त बालू को जब्त कर उसका रिपोर्ट तैयार करते हुए अग्रेत्तर करवाई के लिए जिला मुख्यालय अग्रसारित करने का निर्देश दिया। प्...