धनबाद, सितम्बर 17 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। बांसजोड़ा कोलियरी साइडिंग स्थित 750 केवीए ट्रांसफार्मर में मंगलवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से ट्रांसफार्मर पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जिससे कंपनी को लगभग 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। घटना के बाद सीएचपी मशीनें बंद रहीं, जिससे श्रमिकों में भय और अफरा-तफरी का माहौल रहा। लगभग दो घंटे के बाद बांसजोड़ा में अल्टरनेट ट्रांसफार्मर से सीएचपी चालू किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 8:30 बजे पुराने सीएचपी के पास स्थित ट्रांसफार्मर हाउस से धुआं और लपटें निकलने लगीं। देखते ही देखते 650 लीटर से अधिक तेल भरे ड्रम में आग पकड़ ली और ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा। आग की चपेट में स्विच व अन्य सामग्री भी आ गई। घटना की सूचना मिलते ही बीसीसीएल की ओर से दो पानी टैंकर मौके पर भेजे ...