धनबाद, जुलाई 15 -- लोयाबाद। बांसजोड़ा 12 नंबर में लगातार बारिश होने से एक बार फिर भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है। सोमवार शाम को संतोष भुईयां के आंगन में बने गोफ से गैस का भारी रिसाव शुरू हो गया, जिसकी लपटें दूर से ही दिखाई देने लगी। अचानक हुए इस गैस रिसाव से इलाके में हड़कंप मच गया है, ग्रामीण दहशत में है। गैस का रिसाव उसी गोफ से हो रहा है, जो 28 जून को संतोष भुईयां के आंगन में बना था। बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा इसे भरने की कोशिश की गई थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने खानापूर्ति का आरोप लगाते हुए विरोध कर इसे रोक दिया था। बता दें कि संतोष भुईयां के अलावा महेन्द्र भुईयां, झगरू भुईयां, सुनील कुमार, चंदन कुमार, नरेश चौहान, कौशल्या देवी, देवनाथ राम, राधेश्याम भुईयां शम्भुनाथ भुईयां, बैजनाथ कुमार राम समेत कई परिवार गोफ से महज दस मीटर की दूरी पर रह रहे ह...