धनबाद, जुलाई 11 -- लोयाबाद। लोयाबाद क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कहर से नया धौड़ा, बांसजोड़ा व सेन्द्रा इलाके में कुल पांच लोगों के मकान जमींदोज हो गए। जिससे यहां रहने वाले परिवार बेघर हो गए और खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बांसजोड़ा 12 नंबर में जमींदोज व व्यापक रूप से गैस रिसाव होने से यहां के लोग काफी भयभीत हैं। विदित हो कि नया धौड़ा निवासी क्यूम अंसारी का मकान बारिश की चपेट में आकर पूरी तरह गिर गया। घर के अंदर रखा सारा घरेलू सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। बांसजोड़ा 12 नंबर निवासी संतोष भुईयां और शशि भुईयां के आवास भी भारी बारिश की वजह से गिर गए। इसी प्रकार सेन्द्रा दुर्गा मंदिर क्षेत्र में राजू बाउरी व सोनिया देवी का भी मकान गिर या है। दोनों दिहाड़ी मजदूर हैं व अब उनके पास रहने के लिए किसी प्रकार का छत नहीं है। स...