गोरखपुर, जुलाई 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बांसगांव थाना क्षेत्र के गजारी गांव में गुरुवार की दोपहर खेत में धान की रोपाई कर रहे एक युवक को उसकी मां के सामने ही कुल्हाड़ी से काट कर हत्या करने वाले दूसरे आरोपित मोहन यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने उसके नाबालिग भाई को शनिवार को पकड़कर बाल सुधार गृह भेजवाया था। गजारी गांव की फूलमती देवी के पुत्र अनिल (40) की धान की रोपाई के दौरान उनके मां के सामने पट्टीदारी के दो सगे भाइयों ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। फूलमती की तहरीर पर केस दर्ज कर दोनों भाइयों की पुलिस तलाश कर रही थी। शनिवार को पुलिस ने एक भाई को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजवा दिया जबकि दूसरे भाई मोहन यादव को रविवार को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जांच में स...