गोरखपुर, दिसम्बर 19 -- बांसगांव,हिन्दुस्तान संवा बांसगांव उपनगर में पीजी कॉलेज के पास स्थित एक मकान में गुरुवार की रात में घुसे अज्ञात चोरों ने आभूषणों की चोरी कर फरार हो गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है। बांसगांव चौराहे से महज 300 मीटर दूर पीजी कालेज के पास भीम सिंह का मकान है। भीम सिंह सपरिवार गुजरात के सूरत में रहते हैं। घर पर उनकी बहन मीरा देवी अकेली रहती हैं। गुरुवार की रात मीरा देवी मकान में ताला लगाकर कस्बे में एक ब्रह्मभोज में शामिल होने चली गयीं थीं। सुबह लौटने पर उन्होने देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है। घर के अन्दर कमरे में रखे गये दो बड़े बक्से का ताला टूटा होने के साथ सारा सामान बिखरा हुआ है। इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह बताया की घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मीरा देवी ने पूछताछ में सोने की एक चेन तथा सोने की दो अंग...