गोरखपुर, अगस्त 20 -- गोरखपुर, वरिष्ठ सावंदादता। बांसगांव इलाके के तियर गांव में महिलाओं का पीछा करने के विरोध पर मनबढ़ ने युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बचाव में आई एक महिला भी हमले में घायल हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। घायलों की पहचान अनिल चौहान (38) और तारा देवी (45) के रूप में हुई। गांव की कुछ महिलाएं बुधवार सुबह नित्य क्रिया के लिए गई थी। आरोपी रामनारायण पेड़ के आड़ में छुपकर महिलाओं को देख रहा था, जिसका महिलाओं ने विरोध किया तो वहीं पर रामनारायण ने महिलाओं से वाद विवाद किया गया । उधर से गुजर रही तारा देवी व अन्य महिलाओं ने यह जानकारी अपने घर जाकर दी। सूचना पर अनिल चौहान पहुंच गए और नआरोपी रामनारायण से ऐसा करने की वजह पूछते हुए विरोध किया। तभी आरोपी द्वारा चाकू से अनिल ...