गोरखपुर, जुलाई 11 -- गोरखपुर (बांसगांव), वरिष्ठ संवाददाता। बांसगांव थाना क्षेत्र के गजारी गांव में गुरुवार की दोपहर खेत में धान की रोपाई कर रहे एक युवक को उसकी मां के सामने ही दो सगे भाइयों ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर प्रहार कर मार डाला। दिनदहाड़े हुई वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आरोप है कि युवक ने उन दोनों पर गाय चोरी का आरोप लगाया था। हालांकि बुधवार को गाय मिल गई थी लेकिन इस आरोप के साथ पहले से चली आ रही दुश्मनी में दोनों युवकों ने युवक की जान ले ली। युवक की मां की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपित भाइयों की तलाश शुरू कर दी है। गजारी गांव निवासिनी फूलमती देवी पत्नी दिवंगत बसंत यादव के दो पुत्र अनिल व सुनील हैं। सुनील रोजगार के सिलसिले में मुंबई में रहता है। अनिल (40) घर पर गाय रखकर खेती बारी का काम करता था। अनिल की गाय चार दिन...