कटिहार, सितम्बर 29 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। रविवार की संध्या सात बजे प्रखंड के बांसगांव गांव में आग लगने से एक परिवार के एक घर जलने से काफी नुकसान हुआ। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आग पर थोड़ी देर में काबू पा लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल के वाहन घटनास्थल पर तुरंत पहुंचा। इस संबंध में अग्निकांड से पीड़ित जोड़ाई राय ने कहा कि आग इतनी भयानक थी किसी तरह से परिवार एवं बच्चों को बाहर सुरक्षित स्थान पर स्थानीय ग्रामीण की मदद से बाहर निकले। तब तक आग अपना विकराल रूप ले चुका था। घर के सारे सामान राख में तब्दील हो चुका था। घर में रखे नगद राशि एवं कपड़े अनाज भी आग की भेंट चढ़ चुका है। इस संबंध में इफ्तेखारूज्जमा ने अंचल पदाधिकारी श्याम सुंदर साहा से घटना की जानकारी दी दूरभाष पर तथा अंचल पदाधिकारी से मांग किया कि पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री ...