गोरखपुर, अप्रैल 6 -- हरनही, हिंदुस्तान संवाद। बांसगांव थाने के हरनही चौकी के पीछे मिली अधेड़ श्रमिक की अधजली लाश के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के हाथ अभी कोई ठोस जानकारी नहीं लगी है। हालांकि पुलिस ने उस युवक को हिरासत में लिया है जिसने दो दिन पहले श्रमिक से उसकी साइकिल छीन ली थी। उधर, श्रमिक के बेटे ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उसके पिता खाने-पीने वाले व्यक्ति थे, उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी पर किसने उन्हें जलाकर मारा है यह नहीं पता। पांच अप्रैल की सुबह हरनहीं पुलिस चौकी के पीछे ईंट-भट्ठे के पास खेत में एकमां गांव के निवासी रामशबद की अधजली लाश बरामद हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जलने और दम घुटने से मौत की पुष्टि के बाद बांसगांव पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। हरनहीं पुलिस चौकी पर ...