गोरखपुर, जून 30 -- हरनही, हिन्दुस्तान संवाद। बांसगांव थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में शनिवार की रात चोरों ने दो घरों में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। जितेन्द्र बहादुर पाल व रामनारायण पाल के घर में खिड़की का ग्रिल तोड़ कर घुसे चोरों ने लाखों रुपये के जेवर और नकदी चुरा ले गए। पीड़ितों को सुबह घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित जितेंद्र बहादुर पाल ने बताया कि शनिवार रात करीब एक बजे के बाद चोरों ने घर में घुस कर 35 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने चांदी और हीरे के गहने और 4.25 लाख रुपये चुरा ले गए। जितेंद्र पाल ने बताया पत्नी की नींद 2:30 पर खुली उन्होंने देखा कि दरवाजे और खिड़की खुली हुई हैं। घर में सामान बिखरा पड़ा है। घर में चोरी की घटना की जानकारी डायल 112 पर दी गई। वहीं रामनारायण पाल के घर से ...