जमशेदपुर, मई 29 -- पटमदा: पटमदा प्रखंड अंतर्गत लच्छीपुर पंचायत के बांसगढ़ गांव में हर साल की भांति इस साल भी रोहिन पर्व (रोहिणी नक्षत्र) के अवसर पर शिव चड़क मेला का आयोजन सोलोआना कमेटी की ओर से किया गया। तीन दिवसीय चड़क मेला के पहले दिन बुधवार को दोपहर पाट भोगता, शाम में जांगाल व देर रात छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके पहले दिनभर उपवास में रहकर महिलाओं ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए परिवार की मंगल कामना की। दूसरे दिन गुरुवार को दोपहर में भोक्ता घूरा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके लिए कमेटी की ओर से दो भोक्ता खूंटा गाड़ा गया था। पीठ में लोहे का हुक लगाकर दर्जनों भोक्ताओं ने भोले बाबा के प्रति आस्था दिखाते हुए करीब 40 फीट ऊंचाई पर करतब दिखाए। इसमें आधे दर्जन से अधिक आदिम जनजाति समुदाय के लोग शामिल थे। बारिश के बावजूद लोगों में...