दुमका, नवम्बर 8 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। प्रखंड के बांसकुली गांव के पास मुड़जोड़ा मैदान में इन दिनों बंगला फिल्म की शूटिंग की जा रही है। बंगला फिल्म वेटिंग रूम की शूटिंग फिल्म निदेशक कौशिक गांगुली के निर्देशन में शूटिंग किया जा रहा है। फिल्म में मुख्य भूमिका नायिका शुभश्री गांगुली निभा रही है। जबकि नायक अनिर्बान भट्टाचार्य फिल्म के मुख्य भूमिका में है। पश्चिम बंगाल के दक्षिणबंग के दार्जिलिंग के समीप मौजूद एक रेलवे स्टेशन घूमटीला के इर्द गिर्द फिल्म की पटकथा लिखी गई है और फिल्म शूटिंग के लिए यहां एक अस्थायी रेलवे स्टेशन बनाया गया है। रेलवे लाइन भी अस्थायी रूप से बिछाया गया है। फिल्म शूटिंग देखने के लिए लोगों की उत्साह चरम पर है। बता दे कि इसके पूर्व यहां मसानजोर डैम के अलावे नंदना पहाड़ में हिंदी मशहूर फिल्म बेगम जान की शूटिंग किया गया था। मुं...