सोनभद्र, नवम्बर 4 -- वैनी, हिन्दुस्तान संवाद। चार दिन पूर्व जहां बरसात से किसानों के फसलों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं देवरी बांध से भी निकल रहा पानी खेत में जाकर फसलों को बर्बाद कर रहा है। इसको लेकर किसानों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर पानी रोकने की मांग की है। विकास खंड नगवां के देवरी में स्थित देवरी बांध करीब सौ एकड़ एरिया में बना हुआ है। इससे झरना, वैनी, दुबेपर, देवरी, बरहुआ, भैरोपुर, तिवारी बांध सहित दस गांवों के खेतों कि सिंचाई होती है। इस वर्ष बरसात अधिक होने से बांध पूरी तरह लबालब भर गया है। बांध के गेटवाल में कुछ खराबी के कारण बंद होने के बावजूद पानी निकल रहा है, जिससे पूरा पानी नहर एवं नाली से किसानों के खेतों में जा रहा है। इसके चलते फसल को काफी नुकसान हो रहा है। इसको लेकर किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है। किसान राजाराम, जवाहिर ने...