रुडकी, फरवरी 27 -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी रुड़की) ने अपने अंतर्राष्ट्रीय बांध उत्कृष्टता केंद्र (आईसीईडी) के माध्यम से बांधों में रिसाव का आकलन एवं प्रबंधन पर चार दिवसीय एक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू किया। प्रोफेसर बृजेश कुमार यादव ने व्यावसायिकों, शोधकर्ताओं एवं छात्रों के लिए बांध सुरक्षा एवं रिसाव प्रबंधन में नवीनतम प्रगति पर अंतर्दृष्टि का आदान-प्रदान करने और विचार-विमर्श करने के लिए एक गतिशील मंच के रूप में कार्य किया। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर केके. पंत ने सतत जल संसाधन प्रबंधन में बांध सुरक्षा के महत्वपूर्ण महत्व पर जोर दिया। इस क्षेत्र में अनुसंधान एवं तकनीकी नवाचार के लिए आईआईटी रुड़की की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। आईसीईडी के प्रमुख प्रोफेसर एम.एल. शर्मा ने बांध सुरक्षा अनुसंधान में अंतःविषय सहयोग की भूमिका पर प्...