बांका, सितम्बर 13 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर इटहरी गांव के एक 18 वर्षीय युवक की शनिवार को बांध में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के उदय यादव के पुत्र सागर यादव (18) शनिवार को बेला एवं महगामा के बीच तरिया बांध में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गई। मृतक के चाचा पंचायत के उप मुखिया विजय यादव ने बताया कि उनका भतीजा धान के खेत में खाद डालने गया था। खाद डालने के बाद वह नजदीक के तरिया बांध में स्नान करने चले गए। स्नान करने के दौरान वह पानी में डूबने लगे। उस रास्ते से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी। लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तथा पानी में कूद कर उसे बचाने का प्रयास करने लगे। काफी मशक्कत के बाद उसे पानी की गहराई से निकाला गया। इस बीच...