बांका, अगस्त 6 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के ढोढरा जनकपुर गांव के एक किसान की मंगलवार को गांव के समीप बलिया बांध में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शोभानपुर पंचायत के ढोढरा जनकपुर गांव के विपिन मंडल (55) की मौत बांध में डूबने से हुई है। मृतक की पत्नी चंपा देवी ने बताया कि मंगलवार को उनके पति बलिया बहियार में धान का बीचड़ा उखाड़ने गए थे। बीचड़ा उखाड़ने के बाद उन्होंने बांध में स्नान कर घर आने की बात कही। स्नान करने के दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया तथा वह गहरे पानी में डूबने लगे। बांध के समीप मवेशी चरा रहे लोगों ने जब उन्हें डूबते देखा तो उन लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग तथा ग्रामीण वहां पहुंच गए तथा उन्हें पानी में ढूंढने लगे। काफी मशक्कत क...