भदोही, फरवरी 22 -- भदोही, संवाददाता। दूसरे दिन भी शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने काम नहीं किया। बांह में कालीपट्टी बाधकर विरोध जताया। इस दौरान जुलूस निकाल कर शहर के रजपुरा चौराहे को करीब 15 मिनट तक जाम कर दिया गया था। एसडीएम के समझाने पर वह किसी तरह से माने। उधर, वादकारियों को वापस मायूस होकर लौटना पड़ा। भदोही तहसील में दर्जनों की तादाद में अधिवक्ता एकत्रित हुए। एसडीएम कोर्ट से पैदल ही चलकर नारेबाजी करते हुए रिंग मार्केट, तहसील रोड होते हुए रजपुरा चौराहे तक गए और वहां पर सड़क को जाम कर दिया। इसके कारण मिर्जापुर मार्ग, ज्ञानपुर मार्ग एवं इंद्रामिल बाईपास मार्ग पर जाम लग गया। जानकारी पर कुछ ही देर में एसडीएम पहुंचे और अधिववक्ताओं का पत्रक लेकर जाम समाप्त कराया। अध्यक्ष सूर्य प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि अधिवक्ता एक्ट को जब तक सरकार वापस नहीं लेगी तब ...