बाराबंकी, मई 24 -- रामनगर। प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के निरीक्षण के बाद बांध बचाव कार्यों में तेजी आई है। कुसौरा में रिवेटमेंट कार्य की मरम्मत जोरों पर है। शनिवार को मजदूरों से पुराने जाल को खोलकर मानक अनुसार कट बोल्डर पत्थर डालने का काम शुरू कराया गया है। प्रताप कंस्ट्रक्शन साइट पर ट्रकों से कट बोल्डर भी पहुंच चुके हैं जिन्हें ऊपरी जाली में लगाया जा रहा है। साइट पर मौजूद एसडीओ आयुष गर्ग, जेई योगेश और चंद्र प्रकाश कार्यों की निगरानी कर रहे थे। अभी तक 200 मीटर लांचिंग एप्रन व दो कटर कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जबकि शेष 100 मीटर कार्य प्रगति पर है। वहीं, केदारपुर में बनाए जा रहे 16 जियो बैग स्टड में से 10 पूर्ण हो चुके हैं और शेष 7 निर्माणाधीन हैं। इसके पूरा होने से बबुरी गांव, सरसंडा, बेलहरी, बलई पुरवा समेत आसपास की लगभग दस ह...