टिहरी, फरवरी 16 -- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सौंग बांध से प्रभावित रगड़गांव, घुड़सालगांव, खाली डांडा लग्गा सौदण का निरीक्षण कर जौनपुर राजकीय इंटर कॉलेज रगड़गांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। कहा कि प्रभावितों की हर संपत्ति का मूल्यांकन उन्हें उचित मुआवजा भुगतान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावितों के हितों में हर संभव कार्य करने के निर्देश दिए। डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि प्रभावित हो रहे भवनों के पुश्ते नापकर उनका मूल्यांकन किया जाएगा। आंशिक प्रभावित परिवारों के संबंध में सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे। ग्वाली डांडा चक सौंदणा के गजेंद्र सिंह की पीएमजीएसवाई द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि को आंशिक श्रेणी से पूर्ण प्रभावित श्रेणी में रखने की मांग पर डीएम ने सहमति जताई। सौंदणा के बचन सिंह पंवार ने पिता के निधन के बाद उनकी माता एवं सभी भाइ...