हाजीपुर, अगस्त 12 -- सहदेई बुजुर्ग। सं.सू. गंगा के जलस्तर में कमी दर्ज की जा रही है। परंतु यह रफ्तार धीमी है, जिससे लोगों की मुश्किलें बरकरार है। सहदेई के गनियारी और देसरी प्रखंड क्षेत्र खडगपुर, आजमपुर, खोरमपुर, जहांगीरपुर शाम के सैकड़ों बाढ़ पीड़ित जो बंधा पर रह रहे हैं। उन्हें जब भी गांव में जाना होता है या फिर जरूरी सामान लाने जाना होता है तो नाव से आना जाना कर रहे हैं। लोगों के समक्ष कई तरह की समस्या उत्पन्न हो गई है। करोड़ों की फसल डूब कर बर्बाद हो गई है। सबसे अधिक प्रभावित लोग अपने पशुओं को लेकर बांध के उत्तर सुरक्षित स्थानों पर आकर शरण लिये हुए हैं। वैसे लोग जिन्हें एक मंजिला, दो या तीन मंजिला भवन है। वे अपनीं छतों पर शरण लिए हुए हैं। पानी उरने का इंतजार वे कई दिन से कर रहे हैं, लेकिन पानी काफी धीमे उतर रहा है। ऐसे में नाव ही उनके ...