समस्तीपुर, अगस्त 7 -- विभूतिपुर। प्रखंड के सिंघिया बुजुर्ग उतर पंचायत के वार्ड 11 में सिंघियाघाट सड़क पुल से पूरब बांध पर बना पीसीसी सड़क बारिश के कारण टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गयी है। सड़क में गड्ढा होने के कारण आम लोगों के लिए यह खतरे की घंटी बजा रहा है। इस बांध सड़क में कई स्थानों पर बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं। वार्ड 12 में भी ढाला के पास गड्ढा है जहां किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बांध किनारे आस पास में जिनका घर है उनके द्वारा अकस्मात दुर्घटना होने से बचने के लिए लोगो ने बांस में झंडा बांध कर गाड़ दिया ताकि इस सड़क से आने जाने लोगों को तथा साइकिल, मोटर साइकिल, चार पहिया वाहन व ट्रैक्टर का चक्का फंस कर दुर्घटना न हो। लोगों ने बताया कि जगह जगह पर बांध पर रेनकट भी हो गया है जिससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। रालोमो के प्रखंड अध्यक्ष म...