संवाददाता, जुलाई 27 -- यूपी के झांसी के बबीना थाना क्षेत्र में तीन दोस्तों के साथ सुकुवां-ढुकुवां बांध पर पिकनिक मनाने आया 28 वर्षीय युवक सेल्फी लेते वक्त पानी के तेज बहाव में बह गया। करीब 14 घंटे चले तगड़े रेस्क्यू के बाद रविवार सुबह उसका शव पेड़ में फंसा मिला। युवक की मौत की सूचना पर उसके घर में कोहराम मच गया है। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरामशीन इलाके के मोहल्ला आंबेडकर नगर निवासी धर्मेंद्र अहिरवार (उम्र 28 वर्ष) टाइल्स का काम करता था। शनिवार की देर शाम वह अपने दोस्त दिलीप कुशवाहा और सोनू अहिरवार के साथ पिकनिक मनाने सुकुवां-ढुकुवां बांध गया था। सभी लोग किनारे खड़े होकर नहाने लगे। तभी सेल्फी लेते वक्त अचानक उसका पैर फिसल गया। जिससे वह पानी के तेज बहाव में बहता चलता है। हालांकि उसने पानी से नि...