सीतामढ़ी, मई 22 -- पुपरी। पुपरी में बुढ़नद नदी के बांध पर कचरा फेंकने पर लोग विरोध जताना शुरू कर दिया है। ग्रामीण इलाकों में नगर परिषद का कचरा फेंकने का मामला थमने का नाम नहीं ले पा रहा है। बांध पर फैला कूड़ा कचरा ढेर नगर परिषद जनकपुर रोड के कचरा प्रबंधन की पोल खोल रही है। शहर से कूड़ा कचरा उठाकर बांध किनारे नदी की ओर फेका जा रहा है। सिंगियाही ग़ांव के सामने एवं हरदिया-केशोपुर पुल के समीप बुढनद नदी के बांध पर कचरा का ढेर लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल यह है कि कचरा अब बांध के नीचे नदी की ओर तेजी से फैलता जा रहा है। इससे नदी के पानी को प्रदूषित होने का खतरा बढ़ गया है। इससे बांध और नदी के जल पर खतरा मंडराने लगा है। इस कचरे की विशाल ढेर से फैलते दुर्गंध ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। वहीं कचरा निस्तारण के लिए उसगमें आग लगा दी गयी है। जो कई ...