उन्नाव, सितम्बर 11 -- उन्नाव। विधानसभा याचिका समिति के निर्देश पर सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर ने जाजमऊ कटरी क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने तटीय क्षेत्र में भवनों की जानकारी एक्सईएन के माध्यम से जिला प्रशासन को देने के बाद दोबारा सर्वे के निर्देश दिए। जाजमऊ से लेकर शुक्लागंज कटरी क्षेत्र में मार्जिनल बांध की मांग पूर्व सदर विधायक रामकुमार ने की थी। पूर्व विधायक ने फरवरी 2025 को कानपुर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी के माध्यम से विधानसभा में याचिका दाखिल की थी। इसके बाद विधानसभा याचिका समिति के निर्देश पर मुख्य अभियंता शारदा बरेली एचएन सिंह ने शुक्लागंज से लेकर जाजमऊ तक गंगा के तटीय क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तटीय क्षेत्र में हजारों भवनों को देख वह हैरान रह गए। उन्होने एक्सईएन को इन भवनों की जानकारी जिला प्रशासन...