मधुबनी, अक्टूबर 12 -- बेनीपट्टी (मधुबनी), निज प्रतिनिधि। अधवारा समूह की धौंस नदी पर बने बांध के टूटने से 14 गांवों की 10 हजार से अधिक आबादी प्रभावित हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी के तेज बहाव के कारण नजरा-मेघवन सड़क पर पानी चढ़ गया है। गांवों से लोगों का निकास बंद हो गया है। नजरा, मेघवन, मलिकाना, पाली आदि गांवों को पानी ने चारों ओर से घेर लिया है। लोगों ने बताया कि जमींदारी बांध धौस नदी के तांडव से करीब 20 हजार लोगों को सुरक्षा प्रदान करता है। अचानक बांध टूटने से लोगों में त्राहिमाम मच गया है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दरभंगा के चेयरमैन सह एसी देवेंद्र झा के नेतृत्व में जेई नागमणि प्रजापति, रजनीश कुमार ने एक सौ से अधिक मजदूर, पचास के करीब ट्रैक्टरों के सहयोग से बांध को बांधने में सुबह छह बजे स...