बाराबंकी, सितम्बर 28 -- रामनगर। कटान रोकने के प्रयासों के वावजूद सरयू नदी बांध से 80 मीटर दूर तक आ गई है। दो माह पहले नदी 500 मीटर दूर थी, लेकिन कटान इतनी तेजी से हुई कि विभागीय कार्य भी बेकार गए। अब बांध को बचाने के लिए सात कटर बन रहे हैं जिनके इस सप्ताह पूर्ण होने की उम्मीद है। तहसील रामनगर के कुसौरा में पिछले साल खूब कटान हुई तो इस साल परियोजना पर काम हुआ और तीन ठोकर व पिचिंग बनाई गई। हालाकि कार्य अधूरा ही रह गया। जिसे अब तेज करने में ठेकेदार जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...