गोरखपुर, अगस्त 27 -- -आज से प्रशासन और जीडीए की टीम अवैध निर्माण के खिलाफ कर सकती है बड़ी कार्रवाई -बांध किनारे नदी क्षेत्र के 24 गांवों की भूमि की खरीद-बिक्री पर प्रशासन पहले लगा चुका है रोक गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। बांध किनारे डूब क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण पर बुधवार से प्रशासन और गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की टीम बड़ी कार्रवाई कर सकती है। डूब क्षेत्र में जोखिम लेकर अवैध निर्माण करने मामला शासना पहुंचा, इसके बाद प्रशासन ने सख्ती बरतने का निर्णय किया है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जीडीए को अवैध निर्माण चिन्हित कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को डूब क्षेत्र में सर्वे कर कुछ अवैध निर्माण चिन्हित किए हैं। तत्कालीन डीएम कृष्णा करूणेश ने छह माह पूर्व ही जिला प्रशासन ने मलौनी और हार्बर्ट बांध किनारे के 24 गा...