मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहरी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में सीवरेज की पाइपलाइन बांध के अंदर से होकर जाएगी। इसको लेकर बाढ़ नियंत्रण विभाग ने सशर्त स्वीकृति (एनओसी) दे दी है। शर्त के अनुसार बांध के टो यानी किनारा वाले हिस्से से आधा मीटर (0.5) की दूरी पर पाइपलाइन बनानी होगी। प्रोजेक्ट के तहत सिकंदरपुर इलाके में प्रभात जर्दा फैक्ट्री एरिया में स्थित स्लुईस गेट के पास से लेकर लकड़ीढाई तक बांध होकर भूमिगत पाइपलाइन का काम होना है। इसकी लंबाई 1.3 किलोमीटर (1300 मीटर) है। दरअसल एसटीपी को लेकर निर्माणाधीन पंपिंग स्टेशन एक और दो को पाइपलाइन के जरिए जोड़ने में बांध का इलाका पड़ता है। इसको देखते हुए बुडको ने बाढ़ नियंत्रण विभाग से बांध पर भूमिगत पाइपलाइन बिछाने को लेकर अनुमति मांगी थी। करीब छह महीने पहले जिलास्तरीय बैठक में डीए...