बांका, जून 15 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर के गोपालपुर भीखनपुर बांध की खुदाई एवं पुनर्स्थापन योजना में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए महादेवपुर पंचायत की मुखिया कुमारी रंजू रंजना ने डीएम को पत्र लिखकर काम में सुधार कराने की मांग की है। मुखिया ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि एक लंबे अरसे बाद गोपालपुर भीखनपुर बांध की खुदाई एवं पुनर्स्थापन कार्य लघु जल संसाधन विभाग से कराई जा रही है। इस बांध से अमरपुर प्रखंड के करीब दस हजार एकड़ जमीन की सिंचाई होती है। उन्होंने कहा है कि इस बांध में चल रहे खुदाई कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है। बांध के अतिक्रमित क्षेत्र को अतिक्रमण करने वाले लोगों से मिल कर उक्त जमीन को खुदाई से वंचित रखा जा रहा है साथ ही जितनी खुदाई होनी चाहिए उतनी खुदाई नहीं कर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। बांध में ...