झांसी, दिसम्बर 17 -- पहाड़ी बांध के फाटक बंद होने से इसके किनारे सटे करीब छह गांवों के खेतों में पानी भरा है। जिससे किसान रबी सीजन की बुवाई तक नहीं कर पा रहे हैं। यह आरोप पीड़ितों ने लगाए हैं। आधुनिकीकरण परियोजना के तहत निर्मित पहाड़ी बांध के भराव क्षेत्र में देवरीघाट, पुरवा, घाटकोटरा, कदौरा, भानपुरा, बिरगुआं, कुंअरपुरा, खकौरा सहित कई गांवों की लगानी कृषि भूमि दर्ज है। इन गांवों के किसानों ने मौदाहा परियोजना प्रथम खंड के अधिकारियों से शिकायत की है कि बांध की भराव क्षमता में रुके पानी को शीघ्र निकाला जाए। ताकि किसान समय से रबी फसलों को बो सकें। किसानों का कहना है कि बांध निर्माण के समय तत्कालीन सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा लिखित समझौता हुआ था, जिसके तहत उत्तर प्रदेश सीमा से सटे डूब क्षेत्र में आने वाली कृषि भूमि का मुआवजा किसानों द्वारा ...