भभुआ, नवम्बर 20 -- कुकुरनहिया नदी पर सिकठी गांव के सामने सिंचाई विभाग द्वारा बनाया गया है बांध बरसात के मौसम में पानी के दबाव से क्षतिग्रस्त हो गया है गया बांध, किसान चिंतित (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कुकरनहिया नदी पर सिकठी गांव के सामने सिंचाई विभाग द्वारा बनाय गया बांध बरसात के पानी में क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन, उसकी मरम्मत अब तक नहीं की जा सकी। बांध के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के किसान इस बार रबी फसल की सिंचाई कैसे करेंगे यह सवाल उनके समक्ष खड़ा हो रहा है। परसियां गांव के समीप स्थित मंडल कारा के पीछे कुकुरनहिया नदी पर यह बांध वर्षों से बना है। इस बांध के माध्यम से सिकठी, परसिया, सेमरियां, बारे, बड़का डिहरा, चेचरिया इत्यादि दर्जनों गांवों के किसान अपनी फसल की सिंचाई करते हैं। किसान संजय सिंह, महेन्द्र सिंह, अनिल कुमार सिंह...