बगहा, जुलाई 17 -- बगहा/वाल्मीकिनगर, हसं/एप्र। बाढ़ के दौरान आपात अवधि में बांध व कर्मियो की सुरक्षा के लिए टीम बल्डिगिं बनेगा। बांध व तटबंधों की सुरक्षा में लगे कर्मियों, कार्यबल व अधिकारियो के मोबाइल की एक सूची तैयार की जाएगी। इसके साथ ही उन नंबरो को एक-दूसरे से साझा किया जाएगा ताकि आपात काल में एक दूसरे को कनेक्ट कर सके। इसको लेकर जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ने डीएम को नर्दिेश दिया है। इसके आलोक में भारत -नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर के ऐतिहासिक गंडक बराज के सिंचाई विभाग के नियंत्रण कक्ष में गुरुवार को प्रभारी अंचलाधिकारी बगहा 2 के रवि प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग के कर्मी और पुलिस प्रशासन के बीच समन्वयक बैठक की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बाढ़ अवधि में तटबंध सहित गांव में बाढ़ के पानी घुसने की स्थिति में जान माल की स...