गोरखपुर, जुलाई 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नेपाल की नदियों से जिले में बाढ़ की आशंका को देखते हुए सिंचाई विभाग ने बांधों और कटान वाले संवेदनशील स्थलों की ऑनलाइन निगरानी का निर्णय लिया है। मुख्य अभियंता ने बांध पर ड्यूटी कर रहे अवर अभियंताओं को वीडियो के माध्यम से वास्तविक स्थिति से अवगत कराने का निर्देश है। जिससे त्वरित निर्णय लेकर प्रभावी सुरक्षा उपाय किए जा सकें। मुख्य अभियंता विकास सिंह ने निर्देश दिए हैं कि नदियों के जलस्तर की अनदेखी न की जाए। मौसम विभाग की चेतावनी के आधार पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। लापरवाही मिलने पर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। सिंचाई विभाग ने नेपाल में होने वाली बारिश को लेकर 15 जून से ही जलस्तर का नियमित मापन शुरू कर दिया है। मुख्य अभियंता का दावा है कि बांधों की मरम्मत और मजबूती का कार्य पू...