चंदौली, अक्टूबर 7 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद जिले के बांध और नदियां उफान पर आ गए थे। बारिश से नौगढ़, मूसाखांड बांध और लतीफशाह एवं मुजफ्फरपुर बियर से पानी छोड़न के कारण कर्मनाशा, गरई और चंद्रप्रभा नदी में बाढ़ से कई गांव प्रभावित हो गए। सोमवार को बांधों से पानी छोड़ने का क्रम बंद हो गया लेकिन नदियों में आई बाढ़ से शहाबगंज, बबुरी, विशुनपुरा, नियामताबाद इलाके के कई गांवों में जलभराव है। जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। बबुरी चकिया मार्ग पर गरई नदी का पानी सड़क पर अब भी बह रहा है। सोमवार को एक निजी बस फंस गई और बड़ा हादसा होने से बच गया। बबुरी प्रतिनिधि के अनुसार, जिले में लगातार हो रही है बारिश बारिश से नदियों उफान पर है। सोमवार को बबुरी चकिया मुख्य मार्ग पर शिवनाथपुर गांव के पास छलका के पास गरई नदी का...