लखनऊ, मई 5 -- लखनऊ। बांधों की सुरक्षा और रखरखाव को लेकर रायबरेली रोड उतरटिया के वाल्मी भवन के विश्वेश्वरैया सभागार में सोमवार को तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत की गई। राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश राज्य बांध सुरक्षा संगठन की ओर से आयोजित कार्यशाला में राज्य बांध सुरक्षा संगठन के मुख्य अभियंता ज्ञानेंद्र शरण व मुख्य अभियंता स्तर-एक रमेश चंद्रा ने बांधों की सुरक्षा, पुनर्वास व सुधार के लिए विकसित नए साफ्टवेयर वेब बेस्ड टूल को अपनाने पर बल दिया। सहायक अभियंता सुनील कुमार मिश्र ने विकसित नए सॉफ्टवेयर के माध्यम से बांधों के जोखिमों के त्वरित निस्तारण पर विस्तृत चर्चा की। कार्यशाला में उत्तर प्रदेश राज्य बांध सुरक्षा संगठन के परियोजना निदेशक शशिकांत कुमार प्रियदर्शी, बांध प्रबंधक-प्रथम विनय कुमार व द्वितीय राकेश कुमार समेत अधी...