खगडि़या, जून 19 -- खगड़िया । नगर संवाददाता अपने-अपने क्षेत्रों के बांधों की सतत निगरानी करते रहें। बरसात होने पर बांधों पर रैनकट नहंी हो। इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। यह बातें सदर बीडीओ पूरण साह ने बाढ़ प्रमंडल के जेई व अन्य संबंधित अधिकारियों व अन्य विभाग के कर्मियों के साथ बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर आयोजित बैठक के दौरान बुधवार को कही। बैठक के दौरान बीडीओ ने बिन्दुवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि बांधों पर जलस्तर वृद्धि के बाद किसी भी प्रकार का विपरीत प्रभाव नहीं पड़े। इसके लिए अलर्ट रहने की जरूरत है। इसके अलावा भी उन्होंने अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा में कहा कि बाढ़ पूर्व तैयारी हर बिन्दु पर पूरी कर लें। क्योंकि बाढ़ आने की स्थिति में अक्सर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में पूरी तरह से सतर्क पहले से रह...