नई दिल्ली, जुलाई 12 -- अगर आप यह सोचती हैं कि बांधनी प्रिंट केवल पूजा-पाठ जैसे मौकों या होली-दीपावली जैसे त्योहारों तक सीमित है, तो आप पूरी तरह से गलत हैं। हाल ही में बांधनी के साथ आए एक प्रयोग या नयेपन से आप हैरान रह सकती हैं। यकीन न हो तो जरा नाइकी का नया कलेक्शन देख लीजिए। नाइकी ने हाल ही में नॉर ब्लैक, नॉर व्हाइट के साथ मिलकर अपने स्पोर्टस कलेक्शन में बांधनी प्रिंट को शामिल किया है। यानी अब यह प्रिंट पारंपरिक भारतीय परिधान तक सीमित नहीं रहा। स्पोर्ट्स वियर में इस प्रिंट की मौजूदगी बताती है कि भारतीय कला और परंपरा हर सांचे में ढल सकती है। स्पोर्ट्स वियर में इस तरह का नयापन लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है, तो अब देर किस बात की है। यकीनन आपके पास बांधनी का कलेक्शन तो होगा ही। बस, अब आपको इसे बाहर निकालना है और खास लुक देकर अपनी नई ड्रेस ...