बोकारो, नवम्बर 26 -- जैनामोड़, प्रतिनिधि। जरीडीह प्रखंड के बांधडीह निवासी 85 वर्षीय सेवानिवृत शिक्षक हाजी मुबारक अंसारी का निधन मंगलवार की रात हो गया। उनके निधन पर जैनामोड़ व आसपास के शिक्षकों में शोक की लहर है। सेवानिवृत शिक्षक हाजी मुबारक अंसारी ने रांची कांलेज रांची से स्नांतक व भागलपुर से बीएड की शिक्षा ग्रहण के साथ जीवन काल में 36 वर्षों तक शिक्षक के रुप में शिक्षा का अखल जगाए। जानकारी देते दी ओरिंटल पब्लिक स्कूल के चैयरमैन सह शिक्षक मुस्ताक अहमद ने बताया कि चिकसिया हाई स्कूल में पहली योगदान के साथ आठ साल सेवा दिये। वही कसमार प्रखंड के उच्च विधालय दांतु में छह वर्ष व बीएसएल स्कूल में लगभग 24 साल सेवा देकर सेवानिवृत हुए थे। इतना ही नही झारखंड आंदोलन में भी सक्रिय रुप से कार्य किये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...