कानपुर, जून 15 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। रेल प्रशासन ने सूबेदारगंज से बांद्रा वाया गोविंदपुरी चलने वाली स्पेशल ट्रेन के चलने की तिथि जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है। सोमवार से विस्तारित तिथि में यात्री अपना रिजर्वेशन करा सकेंगे। रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन में भरपूर लोड मिलने की वजह से इसकी तिथि दो महीने को बढ़ा दी है। 04125 स्पेशल ट्रेन हर सोमवार सूबेदारगंज से 5:20 बजे चलकर उसी दिन 8:00 बजे गोविंदपुरी आएगी। इटावा, टूंडला होते हुए दूसरे दिन 9:30 बजे बांद्रा पहुंचेगी। 04126 स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार बांद्रा से 11:15 बजे चलकर दूसरे दिन 12:50 बजे गोविंदपुरी आएगी। पांच मिनट बाद चलकर 17:00 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...