लखनऊ, दिसम्बर 22 -- लखनऊ। लखनऊ जंक्शन पर कॉनकोर्स निर्माण के लिए प्लेटफार्म संख्या-4 एवं 5 पर पूर्व में लिए गए ब्लॉक अवधि को 05 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। जिसके चलते तीन ट्रेनों को ऐशबाग जंक्शन से चलाया जाएगा। कुछ ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन किया गया है। टर्मिनल में परिवर्तन - आगरा फोर्ट से 05 जनवरी तक चलने वाली 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. इण्टरसिटी एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर ऐशबाग 12.25 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी। लखनऊ जं. से 05 जनवरी तक चलने वाली 12179 लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट इण्टरसिटी एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर ऐशबाग से 15.55 बजे चलाई जाएगी। - बांद्रा टर्मिनस से 27 दिसंबर एवं 03 जनवरी को चलने वाली 20921 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर ऐशबाग स्टेशन पर 14.2स0 बजे यात्रा समाप्त करेगी। लखनऊ जं से 28 दिसंबर एवं 04 ...