गाजीपुर, दिसम्बर 25 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। ऑपरेशन सतर्क के तहत दिलदारनगर आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त टीम की ओर चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन दिलदारनगर पर ट्रेन संख्या 22971 डाउन बांद्रा पटना से बिहार जा रही कुल 41.64 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। जिनकी अनुमानित कीमत करीब 18 हजार रुपए बताई गयी। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक गणेश सिंह राणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर थ्रू जा रही डाउन बांद्रा पटना ट्रेन को रेल कंट्रोल के माध्यम से मंगलवार की रात में दिलदारनगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर ठहराव लेकर तलाशी ली गई। इस दौरान जनरेटर कार और कोच संख्या S3 के शौचालय में अवैध शराब बरामद की गई। लेकिन कोच में कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। बरामद अंग्रेजी शराब को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही के बाद लावारिस में दाखिल किया गया।

हिंदी हिन्दुस...