मोतिहारी, सितम्बर 10 -- चकिया। बांद्रा एक्सप्रेस - 19037 के दो यात्री नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो गये। दोनों यात्रियों में एक पुरुष व एक महिला है। दोनों बेहोश है। दोनों को बेहोशी की हालत में मंगलवार को चकिया रेलवे स्टेशन पर उतार कर इलाज के लिये चकिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक जनरल का टिकट मिला है जो हापुड़ से सुगौली तक था। नशा के हालत में देख कुछ यात्रियों ने चकिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ को सूचना दी। बोगी संख्या-एस 5 में महिला एवं पुरुष को बेहोश पाया गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ प्रभारी राकेश कुमार झा, जीआरपीएफ प्रभारी शिव कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस कर्मी द्वारा बेहोश महिला और पुरुष को चकिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ आलोक कुमार ने बताया कि इलाज जारी है। दोनों का हालत गंभीर है। किन्तु खतरे से बाहर है। ...