छपरा, नवम्बर 29 -- अमनौर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के धरहरा खुर्द पंचायत स्थित बांदे गांव में शुक्रवार की देर रात लगी आग ने एक गरीब परिवार की बेटी की शादी की तैयारी को पूरी तरह राख कर दिया। गांव के रामेश्वर शाह के पक्के मकान में रात लगभग एक बजे अचानक आग भड़क उठी। इस अग्निकांड में शादी और तिलक के लिए रखा गया पूरा सामान और नकदी जलकर खाक हो गया। पीड़ित परिवार के अनुसार, बेटी का तिलक 30 नवंबर को और शादी 4 दिसंबर को होनी थी। घर में साड़ियां, कपड़े, बर्तन, गहने और करीब एक लाख रुपये नकद सहित लगभग सभी आवश्यक सामान रखा था। आग से सबकुछ स्वाहा हो गया। परिवार ने शादी की तैयारी के लिए जीविका समूह से 35 हजार रुपये का लोन और बाकी रकम कर्ज लेकर जुटाई थी। ध्रुप शाह ने बताया कि वे अपने दूसरे घर में सो रहे थे, जबकि पत्नी, मां और बच्चे उसी घर में थे जिसमें...