सासाराम, अप्रैल 27 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की बांदू मध्य विद्यालय के पास सोन नदी में शनिवार को स्नान के दौरान पांच बच्चे डूब गये थे। जिसमें तीन की मौत हो गयी। वहीं दो का इलाज कराया जा रहा है। बताया जाता है कि शनिवार रात स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो शवों को बाहर निकाला गया था। जबकि पलक कुमारी (9 वर्ष)की लाश रविवार सुबह घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर बेलौंजा मथाव गांव के पास पानी में बहती हुई मिली। मरने वाली मनीषा कुमारी (12 वर्ष)कुशुआ पलामू, रूचि कुमारी (17 वर्ष) एरका औरंगाबाद व पलक कुमारी (9 वर्ष) नौहट्टा शामिल हैं। तीनों लड़कियां रिश्तेदारी में नरेश कहार के घर गृह प्रवेश में शामिल होने आई थीं। रविवार सुबह सभी को अपने-अपने घर लौटना था। लेकिन, शनिवार शाम में सभी सोन तरफ घूमने निकल गये थे। सोन में पानी की गहराई का संकेतक ...