बांदा, जुलाई 19 -- बांदा। संवाददाता बांदा-हमीरपुर मार्ग पर बीचोंबीच पीपल का भारी भरकम पेड़ गिर पड़ा। इससे करीब नौ घंटे तक मार्ग पर ट्रैफिक ठहरा रहा। सड़क के दोनों तरफ करीब दो-दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सुबह आठ बजे जेसीबी से पेड़ को हटवाया गया, तब जाकर ट्रैफिक सामान्य हो पाया। गुरुवार रात बारिश के साथ हवा भी काफी तेज रही। रात करीब 11 बजे बांदा-हमीरपुर मार्ग पर पपरेंदा टंकी के पास सड़क के बीचोंबीच पीपल का भारी भरकम पेड़ गिर पड़ा। इससे मुख्य मार्ग के दोनों तरफ वाहनों के पहिए थम गए। सूचना पर सुबह करीब सात बजे तहसीलदार पैलानी मौके पर पहुंचे। जेसीब मंगवाकर पेड़ को हटवाया। एक घंटे बाद करीब आठ बजे मार्ग पर ट्रैफिक सामान्य हो पाया। वहीं, पेड़ गिरा होने के दौरान बहुत से वाहन नरी-पलरा मार्ग से आए गए। वहीं, गिरवां क्षेत्र के महुआ और खुरहड़ के बीच स...