नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- बांदा सागर क्षेत्र में मंगलवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के आधिकारिक बयान के मुताबिक, 28 अक्टूबर 2025 को बांदा सागर में 6.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। बयान में बताया गया कि यह भूकंप 148 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। सोशल मीडिया एक्स पर एनसीएस की एक पोस्ट में विस्तार से कहा गया है कि ईक्यू एम 6.5, तिथि: 28/10/2025 20:10:18 आईएसटी, अक्षांश: 6.73deg दक्षिण, देशांतर: 130.01deg पूर्व, गहराई: 148 किमी, स्थान: बांदा सागर। बता दें कि बांदा सागर ऑस्ट्रेलियाई और सुंडा प्लेटों के जटिल अभिसरण क्षेत्र में स्थित है। इस विवर्तनिक अंतर्क्रिया के कारण भूपर्पटी कई छोटी और सूक्ष्म प्लेटों में विभाजित हो गई है, जिनमें बांदा सागर, तिमोर, मोलुक्का सागर और बर्ड्स हेड प्लेटें शामिल...