बांदा, नवम्बर 5 -- बांदाRs.। संवाददाता मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में एक नवंबर को हुए बवाल के मामले में सोमवार देर रात बांदा कृषि विवि के छात्रों के कोतवाली में प्रदर्शन करने के बाद देर रात मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों पक्षों की ओर से छह नामजद समेत 51 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने आरोपी चारों जूनियर डॉक्टरों को 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है। उपप्राचार्य की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। विवि के छात्रों ने मंगलवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप न्याय की गुहार लगाई है। संभल निवासी नितिन कुमार पुत्र शैलेश ने बताया कि वह बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में परास्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र है। शनिवार शाम करीब छह बजे उनका पैर मुड़ जाने से दर्द व सूजन आ गई। इलाज के लिए ...