बांदा, जुलाई 26 -- बांदा। संवाददाता उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक झांसी दीपक कुमार सिन्हा के दिशा-निर्देशन में मंडल के सभी स्टेशनों पर माह जनवरी से जून तक बिना उचित कारण चेन खींचने वाले 916 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसके विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। बताया कि चित्रकूट में 75, बांदा में 51 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...